Popular posts from this blog
Shayari
*** 2 Line Tareef Shayari in Hindi *** तेरी खूबसूरती की तारीफ में क्या लिखूं, कुछ खूबसूरत शब्दों की अभी तलाश है मुझे.. _______________________________________________________________ यूँ ही नही आती खूबसूरती रंगोली में... अलग-अलग रंगों को एक होना पड़ता है" _______________________________________________________________ खूबसूरती सबको दिखाई देती है और सुंदरता किसी किसी को ही नज़र आती है _______________________________________________________________ खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी जब मेने मुस्कुराती हुई "माँ" देखी खूबसूरती की तारीफ Shayari *** ख़ूबसूरती दिल और ज़मीर में होनी चाहिए..!! लोग बेवजह शक्ल और कपड़ों में टटोलते है _______________________________________________________________ न किस्सों मे है, और न किस्तों मे है... जिंदगी की ख़ूबसूरती चंद सच्चे रिश्तों मे है. _______________________________________________________________ क्या तारीफ़ करूं मैं तुम्हारी खूबसूरती की। म...
खुबसुरत शयरिया
खूबसूरती की तारीफ शायरी तेरे …..हुस्न की तपिश….कहीं…जला ना दे मुझे…….!!! तू कर….महोब्बत मुझसे….ज़रा….आहिस्ता आहिस्ता..!!! ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर, कभी मेरी आँखों से आकर पूछो के कितनी हसीन हों तुम…!! तारीफ़ शायरी हमारे द्वारा दी हुई taarif shayri, shayri, मैसेज, विशेज, कोट्स, शायरी, स्टेटस और पोएम को आप अपनी girlfriend, boyfriend, friend, wife व crush को भेज कर उनका दिल जीत सकते हैं| शायद तुझे खबर नहीं ए शम्मे-आरजू, परवाने तेरे हुस्न पे कुरबान गये है….!! खूबसूरती की तारीफ के लिए कुछ लाइन्स मिलावट है तेरे हुस्न में “इत्र”और “शराब”. तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,, कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद… Tarif bhari shayari तेरे हुस्न का दीवाना तो हर कोई होगा लेकिन मेरे जैसी दीवानगी हर किसी में नहीं होगी। ये तेरा हुस्न औ कमबख्त अदायें तेरी कौन ना मर जाय,अब देख कर तुम्हें. तेरा हुस्न बयां करना नहीं मकसद था मेरा ! ज़िद कागजों ने की थी और कलम चल पड़ी ! हुस्न की तारीफ शायरी तेरा हुस्न एक जवाब,मेरा इश्क एक सवाल ह...
Comments
Post a Comment